Saurabh paswan
by @tazasandesh (4), 28 Jun 2024

सरकार द्वारा शुरू किए गए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल (Sahar Refund Portal) के माध्यम से निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की सुविधा प्रदान की गई है। इससे वे अपने निवेश की गई धनराशि को फिर से प्राप्त कर सकते हैं।- https://sahararefund.life/

 

Sahara Refund के लिए कैसे आवेदन करें?

जैसा की हमने आपको बताया, Sahara India Refund List 2024 मे अपना नाम शामिल करने के लिए आपको इसमे आवेदन करना होगा, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है। 

  1. सबसे पहले आपको सहारा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  3. लॉगिन पेज़ पर जाने के बाद आपको CRN नंबर और कैप्चा दर्ज करके OTP के जरिये वैलिडेट करना होगा और फिर UIDAI की शर्तो को स्वीकार करना होगा। 
  4. इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करके e-KYC वेरिफिकेशन करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको अपने दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। 
  6. अब आपको रि-सबमिशन फॉर्म जनरेट होगा। और फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लेना है। 
  7. इसके बाद आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है।
  8. इसके बाद आपको Receipt Page पेज पर सबमिशन डिटेल को वेरिफाई करनी है, इस तरह आप सहारा रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं। बता दें कि सबमिशन पुष्टि के लिए acknowledgment number आपके रजिस्टर नंबर पर SMS के जरिए भी भेज दिये जाएंगे।
  9. यदि सबकुछ ठीक रहा तो रिफ़ंड की 45 दिवसिय प्रक्रिया होने के बाद आपका नाम इसकी रिफ़ंड लिस्ट मे आ जाएगा और आपको पैसा वापस मिल जाएगा। 

 

Sahara Refund के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आपको बता दे की रिफ़ंड लिस्ट मे अपना नाम शामिल करने के लिए इसमे आवेदन करना होता है, और आवेदन करने के लिए आपके पास यह जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए, तभी आप इसकी रिफ़ंड लिस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। 

1. आधार कार्ड 

2. पैन कार्ड (यदि राशि 50 हज़ार से ज्यादा हुई तो) 

3.को-ओपरेटिव सोसाइटी की डिटेल 

4. मेम्बरशिप नंबर 

5. रिसीप्ट प्रूफ 

6. डिपॉजिट प्रूफ 

Sahara Refund List 2024 मे किन निवेशको को शामिल किया गया है?

आपको बता दे की सहारा इंडिया ने अपने रिफ़ंड पोर्टल की तो शुरुवात कर दी है, लेकिन इसमे सहारा इंडिया कंपनी ने कहा है, की वह अपने सभी निवेशको का पैसा वापस करने मे असमर्थ है, इसलिए वह सिर्फ उन्ही निवेशको का पैसा वापस करने का दावा कर रही है, जिन्होने इस 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी मे निवेश किया  था।

  1.  सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Sahara Credit Cooperative Society Limited, Lucknow)
  2. सहारायान यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड (Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal)
  3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Humara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata)
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (Stars Multipurpose Cooperative Society Limited, Hyderabad)
        Backlinks Blogging Content Writing SEO
0     0    260